Niwari News: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने निवाड़ी जिले की कई ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पढ़े पूरी खबर।
निरीक्षण के दौरान कही यह बाते:
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जांगिड़ ने असाटी स्थित सीएम राइज स्कूल में सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तरीचर कलां में शिक्षकों को समय पर उपस्थित रहने की हिदायत दी और नियमित न आने पर वेतन कटौती के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने तरीचर कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए। अनुसूचित जाति छात्रावास तरीचर कलां में बाउंड्रीवाल के निर्माण के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने उबौरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता व मीनू का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र उबौरा में छत की मरम्मत के निर्देश देते हुए, स्कूल और शांतिधाम में झाड़ियां साफ करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कुङार में गौशाला का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर पात्र लोगों के नाम गरीबी रेखा सूची में जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने कुलुआ में पौधरोपण किया और राजापुर में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके सामने अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।
लगातार चल रहा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरिक्षण, इन दुकानों को भेजा नोटिस