Niwari News: निवाड़ी के नविन पदस्थ कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशों पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों का लगातार निरिक्षण किया जा रहा है। इसी निरिक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी सरिता अग्रवाल ने निवाड़ी की शासकीय उचित मूल्य दुकानों – रामराजा उपभोक्ता भंडार निवाड़ी, माँ वैष्णोदेवी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार निवाड़ी, पं. दीनदयाल उपभोक्ता भंडार निवाड़ी, शासकीय उचित मूल्य दुकान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार निवाड़ी, और खेरापति प्राथमिक उपभोक्ता भंडार निवाड़ी के विक्रेताओं को ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
निरीक्षण के समय शासकीय उचित मूल्य दुकाने मिली बंद, कलेक्टर ने तुरंत की कार्यवाही
यह उल्लेखनीय है कि भोपाल स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि राशन प्राप्त करने वाले सभी पात्र परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से की जानी है।