कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश के बाद डीएसओ निवाड़ी सरिता अग्रवाल और नायब तहसीलदार सुनील डावर ने संयुक्त रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान, थोना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान बंद थी और विक्रेता पंकज यादव भी अनुपस्थित थे। साथ ही, दुकान में स्टॉक सूची बोर्ड और निगरानी समिति का बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित हितग्राहियों ने जानकारी दी कि यह दुकान महीने में केवल तीन से चार दिन ही खुलती है। इस लापरवाही के कारण विक्रेता के खिलाफ मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
ढिमरपुरा में करोड़ो रुपये की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
इसके साथ ही भोपाल के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने वाले सभी पात्र परिवारों के सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है। सभी पात्र परिवारों के सदस्यों की ई-केवाईसी 100 प्रतिशत पूरी करने का आदेश दिया गया है।
इसी निर्देश का पालन न करने पर एसडीएम निवाड़ी अनुराग निंगवाल ने अनुविभाग निवाड़ी के अंतर्गत ढिमरपुरा, गुजर्राकला खुर्द, मड़ोर, थौना, जनोली, लाड़पुरा, चंदावनी, और बासवान की उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।