More
    spot_img
    होमNewsढिमरपुरा में करोड़ो रुपये की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

    ढिमरपुरा में करोड़ो रुपये की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

    शासन के निर्देशानुसार निवाड़ी जिले में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की स्वीकृति से जिले की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष कार्यवाही की जा रही है, जिसमें जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, और पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत भमोरा के ग्राम ढिमरपुरा में एक करोड़ रुपये की शासकीय भूमि को आज अतिक्रमण मुक्त किया गया।

    कार्रवाई में निवाड़ी के एसडीएम अनुराग निंगवाल की उपस्थिति में राजस्व और पुलिस के संयुक्त दल ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। ग्राम ढिमरपुरा की इस भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जिसमें लगभग 0.355 हेक्टेयर शासकीय भूमि शामिल थी। इस भूमि की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे प्रशासन ने नियमो के अनुसार खाली करवा लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल ने सुरक्षा के इंतजाम मजबूत रखे ताकि अतिक्रमण हटाने में किसी तरह की रुकावट न आए और यह सुनिश्चित हो सके कि आगे कोई अवैध कब्जा न हो सके।

    निवाड़ी में करोड़ो की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, जानिए पूरा मामला

    एसडीएम अनुराग निंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को शासन के निर्देशों के तहत अंजाम दिया गया है। जिले में यह अभियान अतिक्रमणकारियों को साफ संदेश देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने भी इस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और जिले के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे