जैतपुर थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाली घटना सामने आ रही है, जिसके अनुसार एक 38 वर्षीय महिला की हीटर से करंट लगने से जान चली गई। पढ़े पूरा मामला निचे।
यह है घटना:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहडोल जिले के जैतपुर के निवासी संजय बरगाही की पत्नी शशि अपने घर में इलेक्ट्रिक हीटर पर रोटी बना रही थीं। रोटी सेकते समय, चिमटे का संपर्क गलती से हीटर की तार से हो गया, जिससे शशि को जोरदार करंट लगा। जब किचन से काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई, तो परिवार के लोग किचन पहुंचे और महिला को हीटर के पास बेहोशी की हालत में पाया। परिवारजनों ने तुरंत हीटर बंद कर महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों को मिला कलेक्टर का अल्टीमेटम, 7 दिन में शिकायतों का करे समाधान
थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड़ ने बताया कि महिला की मौत हीटर से करंट लगने के कारण हुई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।