जैतपुर में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर गिर गयी। बाइक पर 2 लोग सवार थे जिसमे से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, और बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Shahdol News: शहडोल जिले के जैतपुर में बाइक की दुर्घटना की बड़ी खबर आ रही है। जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई जिससे बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, और बाइक में पीछे बैठा युवक घायल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्यवाही की।
यह है मामला:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय नीरज सिंह कवर अपने साथी के साथ जैतपुर अपने रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद दोनों युवक बाइक से वापस अपने घर छत्तीसगढ़ के जनकपुर जा रहे थे। तभी बाइक रास्ते में सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई।
घटना से बाइक चालक नीरज सिंह कवर की मौके पर मौत हो गई और उसका साथी मनोज सिंह इस घटना में गंभीर घायल हो गया। जिसके बाद वह मौजूद लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ितों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।