उमरिया गांव में जानवरों के शिकार के लिए बिछाए करंट की वजह से एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले पर मर्ग कायम कर आरोपी गोकुल अहिरवार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पढ़े पूरा मामला।
Shahdol News: गोहपारू के उमरिया गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए जंगलो में करंट बिछाया जा रहा है। जिसकी वजह से एक युवक की मृत्यु हो गयी है। मृतक युवक का नाम गुलाब रैदास उम्र 17 वर्ष है। मृतक शौच के लिए जंगल गया था तभी वह घटना का शिकार हुआ। घटना के बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गयी।
यह है मामला:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के केशवाही, गोहपारू, बुढार, खनौंधी वन क्षेत्र में जंगलों में करंट बिछाकर जंगली जानवरों के शिकार के कई मामले सामने आ रहे है। लेकिन इसके बाद भी वन विभाग अनजान बना हुआ है। इसी कड़ी में एक मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के उमरिया गांव से आ रहा है। जिसमे जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये करंट की चपेट में आने से गुलाब रैदास नामक युवक की मौत हो गई है। 17 वर्षीय गुलाब शौच के लिए जंगल गया था, तभी उसे करंट लग गया।
घटना के वक़्त गुलाब के साथ एक और युवक था। जिसने गुलाब को करंट लगने के बाद चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पीड़ित युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की सुचना पुलिस को मिलते ही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। एवं पुलिस ने आरोपी गोकुल अहिरवार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।