More
    spot_img
    होमAccidentसड़क पर तड़पता रहा घायल युवक, VIP काफिले की वजह से गयी...

    सड़क पर तड़पता रहा घायल युवक, VIP काफिले की वजह से गयी युवक की जान

    एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद समय पर इलाज नहीं मिलने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा है की पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय VIP काफिले को निकालने में लगी रही, जिससे इलाज में देरी हुई और युवक की जान चली गई।

    यह दुखी कर देने वाला हादसा भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रविवार रात हुआ। 25 वर्षीय आकाश मालवीय अपनी पत्नी परी के साथ बाइक पर एक शादी समारोह में जा रहा था। जब वह नूर-उस-सबाह होटल के पास पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण आकाश को बहुत गंभीर चोटें आईं और उसकी पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गई।

    इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि आकाश सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। वहीं, पुलिस मौके पर मौजूद होने के बावजूद, भीड़ को नियंत्रित करने और VIP काफिले को रास्ता देने में व्यस्त नजर आई।

    पुलिस पर आरोप:

    मृतक आकाश के छोटे भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय पर आकाश को अस्पताल ले जाती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। मृतक की भाभी भी गंभीर हालत में है और उसका इलाज चल रहा है।

    कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, आकाश मालवीय न्यू जेल रोड, गोंडीपुरा में रहता था और एक मेडिकल स्टोर में सेल्समैन के तौर पर काम करता था। सड़क हादसे के बाद युवक और युवती सड़क के दूसरी ओर गिरे थे। जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गयी लेकिन वह भी करीब आधे घंटे तक नहीं पहुंची, उसके बाद डायल 100 से ट्रैफिक पुलिस ने दंपती को अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन और आरोपी की तलाश जारी है।

    वह मौजूद लोगो का कहना है कि जब हादसा हुआ था और दोनों घायल सड़क पड़े थे तब वहां से मुख्यमंत्री का काफिला निकाल रही था। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि उस काफिले में मुख्यमंत्री नहीं थे।

    इस घटना से न केवल प्रशासन की लापरवाही उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल खड़े होते है कि क्या VIP काफिले के लिए आम जनता की जान से समझौता किया जा सकता है।

    भोपाल के लेटेस्ट समाचार और अपडेट | Bhopal Latest News in Hindi

    Tags: Bhopal News in Hindi.

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे