ओरछा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 720 लीटर अवैध डीजल और एक स्वराज ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की। पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि मथुरापुरा चौराहा, ग्राम गुजर्रा खुर्द में एक व्यक्ति अवैध डीजल का परिवहन कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली को रोका और जांच की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरविंद उर्फ मधु पिता श्रीराम यादव निवासी गुजर्रा खुर्द बताया। लेकिन जब ट्राली की जांच की गयी तो उसमे चार हरे रंग के ड्रम पाए गए, जिनमें प्रत्येक में करीब 180 लीटर डीजल भरा हुआ था।
इस 720 लीटर डीजल की बाजार में कीमत लगभग 66 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा डीजल या उसके परिवहन से सम्बंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने आरोपी अरविंद यादव के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 3 लाख 66 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू शर्मा, उप निरीक्षक संदीप यादव, आरक्षक मनीष दुबे, आनंद यादव, बृजेश राय, और राजेंद्र बघेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।