काफी समय से बिजली का बिल नहीं भरने वाले लोगो को सबक सिखाने के लिए प्रशासन द्वारा कड़ा वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी कलां में बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली तेज कर दी है। अब तक कई उपभोक्ताओं ने भुगतान नहीं किया, जिससे विभाग ने उनके सामानों की कुर्की शुरू कर दी है। कार्रवाई के पहले दिन पांच किसानों के ट्रैक्टर, स्कूटर, सिलाई मशीन और विद्युत पंप जब्त किए गए।
ग्रामीण इलाकों में अभियान जारी
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम ने सिलारी, सेमरा खेड़ी, गोरखपुर और चीमाढाना गांवों में छापेमारी कर 42 उपभोक्ताओं से कुल 1.88 लाख की वसूली की। बड़े बकायेदारों पर सख्ती दिखाते हुए विभाग ने कुर्की की प्रक्रिया अपनाई।
- सिलारी निवासी अर्जुन लोधी का 56,241 रूपए बकाया होने पर ट्रैक्टर जब्त किया गया।
- गोरखपुर के राजकुमार लोधी का 65,987 रूपए का भुगतान न करने पर मोटर जब्त किया गया।
- सेमरा खेड़ी के ही एक अन्य उपभोक्ता पर 69,995 रूपए का बकाया था, जिसके चलते उसकी सिलाई मशीन जब्त कर ली गई।
- चीमाढाना निवासी नारायण पिता फूल सिंह का 91,098 रूपए का बिल बकाया होने के कारण स्कूटर जब्त कर लिया गया।
देवरी ग्रामीण क्षेत्र में 12,456 बिजली उपभोक्ताओं के बीच कुल 2 करोड़ पंप कनेक्शन और 1.73 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया है। छह बार नोटिस भेजने और गांवों में अनाउंसमेंट कराने के बावजूद भी कई उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
मालिक की जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ा कुत्ता, इलाज के दौरान तोड़ा दम
किसानों का बढ़ा आक्रोश
बिजली विभाग की इस कार्रवाई के बाद किसानों में नाराजगी बढ़ गई है। चीमाढाना गांव में महिलाओं ने विभागीय टीम का विरोध करते हुए कुर्की को रोकने का प्रयास किया। किसानों का कहना है कि फसलें अभी पूरी तरह पककर तैयार नहीं हुई हैं, ऐसे में बिजली बिल चुकाना मुश्किल है। उनका आग्रह है कि फसल कटाई और बिक्री के बाद ही वसूली की जाए।
हालांकि, बिजली विभाग ने साफ कर दिया है कि आगे की कार्रवाई और अधिक सख्ती से की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि आवश्यकता पड़ने पर कुर्की के दौरान पुलिस बल की मदद ली जाएगी।
बॉयफ्रेंड के स्टंट के चक्कर में धड़ाम से गिरी लड़की, वीडियो हुआ वायरल