इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में तैनात 35 वर्षीया दरोगा आमिर खान का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। दो दिन पहले उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन इलाज चलने के बाद भी उनकी शुक्रवार शाम इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
लखना चौकी पर थी तैनाती:
दरोगा आमिर खान बकेवर थाना के लखना चौकी में सेकेंड अफसर के रूप में तैनात थे। बुधवार सुबह अचानक सीने में तेज दर्द होने पर, उन्होंने लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल के साथ जिला अस्पताल का रुख किया। वहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाद में परिवार ने उन्हें गुरुवार को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उनका निधन हो गया।
तनाव और दुर्घटनाओं का असर:
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी के अनुसार, दरोगा आमिर खान हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के निवासी थे और जुलाई 2023 में बकेवर थाने में तैनात हुए थे। वह पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव झेल रहे थे और इस वर्ष लखना में उनके साथ दो बार दुर्घटनाएं हुईं, जिनका असर उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ा। आमिर खान की इन परिस्थितियों के चलते स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा।