महंगाई समय के साथ बढ़ती है। आपने भी देखा होगा की आज जो 1 हज़ार रूपए की कीमत है वह 1960 या 1970 में बहुत ज्यादा थी। इसलिए जैसे जैसे समय बढ़ता जाता है पैसो की कीमत भी कम होती जाती है।
Wealth: लोगो को 1 लाख रूपए आज के टाइम बड़ा अमाउंट लगता होगा। पर जैसे जैसे महंगाई बढ़ती है पैसो की वैल्यू घटती जाती है। आज के टाइम 1 लाख रूपए की जो कीमत है वह आज से 20 या 30 सालो बाद हज़ारो रूपए के बराबर होगी। आप इस बात को ऐसे समझ सकते है की आज से 20 साल पहले खाने पीने की वास्तु, प्रॉपर्टी के दाम या गाडी के दाम हज़ारो रूपए के अंदर थे पर आज की तारीख में यही सब के दाम लाखो रूपए बढ़ चुके है। इसलिए आपको अभी से महंगाई को समझ कर सावधानी से निवेश या बचत करनी चाहिए, ताकि भविष्य में आपको परेशान न होना पड़े।
इस योजना से हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये पांच साल तक, बस इतना करना है निवेश
30 साल बाद 1 लाख रुपये की वैल्यू क्या होगी:
आने वाले समय में महंगाई दर 6 प्रतिशत रहता है तो
- तो 10 साल बाद 1 लाख रुपये की वैल्यू घटकर लगभग 55 हज़ार रुपये के आसपास रह जाएगी।
- 20 साल बाद 1 लाख रुपये की कीमत लगभग 31 हज़ार रुपये रह जाएगी।
- 30 साल बाद 1 लाख रुपये की कीमत लगभग 17.41 हज़ार रुपये होगी।
इसलिए है फाइनेंसियल प्लानिंग जरुरी:
जैसा की आपने पढ़ा की महंगाई बढ़ने से पैसों की कीमत लगातार घटती रहती है। ऐसे में अपने आने वाले समय में पैसो को सुरक्षित रखने एवं उन्हें सही जगह लगाने की जरुरत बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप कही निवेश करते है और 6 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है, तो महंगाई दर के कारण आपकी कमाई बेअसर हो सकती है। इसलिए भविष्य की जरुरत पूरी करने के लिए सही तरीके से निवेश करना जरूरी है।
ऐसे में अगर आप म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट या स्टॉक्स जैसी योजनाओ में निवेश करते है यह लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
Home Loan: सबसे सस्ता होम लोन दे रहे यह बैंक, देखे इंटरेस्ट रेट