More
    spot_img
    होमWealthइस योजना से हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये पांच साल तक, बस...

    इस योजना से हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये पांच साल तक, बस इतना करना है निवेश

    पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही मंथली इनकम स्कीम में आप एक बार एकमुश्त राशि जमा करके हर महीने बयाज के रूप में इनकम कमा सकते है। एकमुश्त जमा की गयी राशि पर आप 5 साल तक बयाज ले सकते है और 5 साल की अवधी पुरी होने पर आपका जमा किया हुआ पुरा पैसा निकाल सकते है। पढ़े योजना के बार में पुरी जानकारी नीचे।

    पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे में:

    मंथली इनकम स्कीम जो की पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है इसमें आप एक बार एकमुश्त राशि जमा करके हर महीने बयाज के रूप में इनकम कमा सकते है। योजना की अवधी 5 वर्ष की होती है। इसमें आप 5 साल तक बयाज ले सकते है और 5 साल की अवधी पुरी होने पर आपका जमा किया हुआ पुरा पैसा निकाल सकते है।

    इस स्कीम के तहत आप ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। पर अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खोलते है तो आप 15 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है की इस स्कीम में 7.4 फीसदी ब्याज दिया जाता है।

    हर महीने ऐसे मिलेंगे 9250 रुपये:

    MIS योजना में हर महीने 9250 रुपये कमाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में ज्वाइंट अकाउंट से 15 लाख रुपये निवेश करना होगा। जिसके बाद आपको 7.4 फीसदी ब्याज दर से पांच साल तक 9250 रुपये की मासिक इनकम मिलेगी। अगर इस स्कीम में अकेला व्यक्ति निवेश करता है तो आप 9 लाख रुपये निवेश कर पाएंगे जिसके बाद आपकी मंथली इनकम 5550 रुपये की होगी। योजना के 5 साल पुरे होने पर आपको आपकी जमा की गयी राशि वापस मिल जाएगी।

    MIS खाता न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम निवेश एकल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये है।

    मंथली इनकम स्कीम की खास बातें-

    • इस योजना की अवधी 5 वर्ष है, लेकिन आप पहले भी पैसा निकाल सकते हैं।
    • एकल व्यक्ति अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकता है।
    • संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं।
    • इस स्कीम में 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

    इस योजना में आपका पैसा 5 वर्ष के लिए लॉक हो जाता है, लेकिन आप 5 साल से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन अवधी से पहले पैसे निकालने के लिए आपके पैसे से कुछ प्रतिशत मूलधन की कटौती होगी।

    • खाता खोलने की तारीख से 1 वर्ष की समाप्ति तक आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
    • खाता खोलने की तारीख से 1 वर्ष बाद और 3 साल से पहले खाता बंद करते है तो मूलधन से दो प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
    • खाता खोलने की तारीख से 3 वर्ष बाद और 5 साल से पहले खाता बंद करते है तो मूलधन से 1 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
    • योजना की अवधी से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो खाता बंद हो सकेगा और नॉामिनी को राशि वापस मिल जाएगी।

    अगर आप इस पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में पंजीयन करना चाहते है तो अपने नजदीक के डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे