शहडोल जिले के ब्यौहारी वन क्षेत्र में झुण्ड से भटके जंगली हाथी की वजह से दहशत का माहौल है। झुंड से भटककर कोठिया गांव पहुंचे एक हाथी की वजह से खेतों में लगी धान की फसल को काफी नुक्सान पंहुचा है। पढ़े पुरी खबर नीचे।
खेत में हुआ नुकसान:
बताया जा रहा है की बांधवगढ़ के जंगल से अपने झुंड से भटककर कोठिया गांव पहुंचे हाथी ने खेतों में लगी धान की फसल को नुक्सान पहुंचाया है। सूत्रों के मुताबिक किसान अपने खेत में तकवारी कर रहे थे, तभी हाथी की आहट से वह अपने घरो में चले गए और खुद को सुरक्षित किया। गांव में जगली हाथी होने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं।
ऐसी घटना कुछ महीने पहले भी घट चुकी है। कुछ महीने पहले भी जंगली हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में थे और खेतों की फसलों को भी ख़राब किया था।
जगली हाथी की सुचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी कोशिश में लगे है कि हाथी बस्ती में न घुस पाए। एवं गाँव के लोगो से यह अपील भी की जा रही है की लोग जंगलों की ओर ना जाएं।
SDO फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने मुताबिक उनकी टीम लगातार जंगली हाथी के मूवमेंट पर निगरानी रखे हुए है। हाथी फिलहाल बेडरा के जंगलों में है और कई खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के द्वारा कोशिश की जा रही है कि वह हाथी अपने झुंड में वापस चला जाए।