शहडोल स्थित सरफा डैम के स्ट्रक्चर को भारी बारिश के चलते काफी नुक्सान हुआ है। यह डैम शहर की प्यास बुझाने का मुख्य साधन था। पर मूसलाधार बारिश में 7 पिलर बहने से डैम में पानी रोकने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। पढ़े पुरी खबर नीचे।
शहडोल: भारी बारिश के चलते प्रदेश में काफी जगह नुक्सान हुआ है। इसी बारिश की वजह से शहडोल स्थित सरफा डैम के स्ट्रक्चर को काफी भारी नुक्सान हुआ है। मूसलाधार बारिश में सरफा डैम के 7 पिलर बह गए है जिससे डैम की पानी रोकने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। और नगरवासियो को जलापूर्ति के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद नुकसान के आकलन के लिए रविवार को इंजीनियर ने डैम पहुंचे।
इस योजना से हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये पांच साल तक, बस इतना करना है निवेश
आकलन के बाद इंजीनियर शरद द्विवेदी ने बताया कि भारी बारिश से नपा को करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पिलर बह जाने की वजह से नए इंटेक बेल में पानी नहीं रुक रहा है। जिसके बाद पानी की सप्लाई का पुरा लोड पुराने इंटेक बेल पर आ गया है।
जहा पहले लोगो 7 घंटे पानी उपलब्ध हो रहा था, वही अब काफी कम पानी उपलब्ध हो पा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक व्यवस्था में सुधार होने में 3 से 4 दिनों का समय लग सकता है।
बारिश में यह भी हुआ नुकसान:
भारी बारिश में कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए और नदी नाले उफान पर आ गए। क्षतिग्रस्त पुलों में पुलिस ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं एवं कई मार्गों से बड़े वाहनो की आवाजाही बंद कर दी गई है।
AI से लड़की की अश्लील तस्वीर बनाकर दी धमकी, फिर किया दुष्कर्म