Barwani News in Hindi: जिला अस्पताल बड़वानी में मोतियाबिंद और कांचबिंद (Glaucoma) के मरीजों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रह है। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन डॉ. अनीता सिंगारे के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल और चोइथराम नेत्रालय इंदौर के संयुक्त प्रयास से आयोजित हो रहा है।
विशेष सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम:
9 दिसंबर सोमवार को शिविर में डॉ. आशीष सेन और चोइथराम अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच करेगी। नेत्र सहायक रविंद्र टेकाम ने बताया कि यह शिविर खासतौर पर मोतियाबिंद और कांचबिंद के मरीजों के लिए आयोजित है। चयनित मरीजों को बस के माध्यम से इंदौर के चोइथराम नेत्रालय ले जाकर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
डी.डी.पी.एम. अनिल राठौड़ ने जानकारी दी कि शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निःशुल्क की जाएगी। यदि किसी मरीज को ब्लड शुगर की समस्या है, तो उन्हें अपनी नियमित दवाएं लेना सुनिश्चित करना होगा। शिविर में भाग लेने वाले मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वह अपना आधार कार्ड साथ लाएं।
लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने सभी नागरिकों से इस निःशुल्क नेत्र शिविर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है। यह शिविर नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंद मरीजों को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Tags : Barwani News in Hindi