More
    spot_img

    निवाड़ी में करोड़ो की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, जानिए पूरा मामला

    प्रदेश में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे ओरछा नगर के पटवारी हल्का गुन्दरई में सड़क किनारे स्थित करोड़ो रुपये मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

    Niwari News: निवाड़ी जिले में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के मार्गदर्शन में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, आज ओरछा नगर के पटवारी हल्का गुन्दरई में सड़क किनारे स्थित करीब 1.21 करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्रवाई के वक़्त एसडीएम निवाड़ी अनुराग निंगवाल स्वयं उपस्थित रहे और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की निगरानी की।

    एसडीएम निंगवाल ने जानकारी दी कि गुन्दरई क्षेत्र में कुछ लोगों ने लगभग 9,000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इस भूमि का अनुमानित कीमत 1.21 करोड़ रुपये है। राजस्व विभाग, पुलिस बल, और नगर परिषद के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया।

    प्रदेश में चल रहे इस अभियान के तहत जिले के अन्य हिस्सों में भी शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटाने का कार्य जारी है। शासन की कार्यवाही से यह स्पष्ट हैं कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    पिज्जा खोलते ही निकले जिन्दा कीड़े, वीडियो वायरल

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे