मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत चल रही है, जिसकी वजह खाद की कालाबाजारी भी है। प्रशासन द्वारा खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे है। इसी कड़ी में सागर जिले में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में एक छापेमारी के दौरान 500 से अधिक बोरी उर्वरक जब्त किया गया।
प्रदेश में खाद की किल्लत के बाद भी कुछ लोग खाद की अवैध कालाबाजारी में लिप्त हैं, जिससे किसान मजबूरी में ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सागर जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी एसडीएम को खाद की कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसी कड़ी में देवरी कलां में एसडीएम भव्या त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तहसीलदार रामराज चौधरी और कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत स्थानीय निवासी दिनेश स्थापक के मकान से कुल 516 बोरी उर्वरक जब्त किया गया।
देवरी तहसील के नायब तहसीलदार रामराज चौधरी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशानुसार की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के मकान में छापा मारा गया जिसमे अवैध रूप से उर्वरक का भंडारण हो रहा था। छापे के दौरान मकान में डीएपी की 191 बोरियां, एसएसपी की 195 बोरियां, ग्रोमोर की 24 बोरियां, यूरिया की 33 बोरियां और एमओपी की 63 बोरियां पाई गईं, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। अब यह जांच की जा रही है कि यह उर्वरक कहां से आया और इसके पीछे कौन लोग हैं।