शहडोल में रविवार को महज कुछ घंटों के मध्य में हुए हादसों में चार लोगों की जान चली गई। इनमें से दो घटनाएं जैतपुर थाना क्षेत्र में और एक घटना सीधी थाना क्षेत्र में हुई। जैतपुर और सीधी में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हुई, जबकि सड़क दुर्घटना में जैतपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति की जान गई। पढ़े पूरी खबर निचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में पहली घटना घटी। यहां नल-जल योजना के तहत लगाए गए समर्सिबल पंप की मरम्मत के दौरान दो लोगो की करंट लगने से जान चली गयी। मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम कोरी और उनके पुत्र प्रशांत कोरी के रूप में हुई है, जो पंप के मैकेनिक थे। वह दोनों पानी की सप्लाई के लिए लगाए गए पंप की मरम्मत करते वक्त पंप का पाइप पास से गुजरी हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, जिसके दोनों पिता-पुत्र की जान चली गई। वहा उनके साथ मौजूद सुखबीर सिंह गोंड भी गंभीर रूप से घायल हो गए है और उन्हें इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जबकि दूसरी घटना भी जैतपुर थाना क्षेत्र में चकौडिया और भैंसाताल के बीच घटी, जिसमें एक बाइक सवार पेड़ से टकरा गया और हादसे में 40 वर्षीय लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई एवं उनकी 20 वर्षीय पुत्री को मामूली चोटें आईं।
चौथी घटना सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंड़ी में हुई, यहाँ जगदीश यादव नामक व्यक्ति जो मजदूरी करते थे उनकी निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।