लखनऊ से शहडोल के रास्ते छत्तीसगढ़ के कवर्धा जा रही बस मिठौरी के जंगल में पलट गई है। बस भोरमदेव कंपनी की थी जिसका नंबर सीजी 09 जेएल 7181 था। पुरी खबर निचे पढ़े।
शहडोल: शहडोल जिले के मिठौरी के जंगल में लखनऊ से कवर्धा जा रही बस पलट गयी। हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हुए है और 2 की हालत गंभीर है जिसमे बस चालक भी शामिल है। हादसा मिठौरी जंगल के एक मोड़ पर हुआ। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जिम्मेदारी संभाल घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस छत्तीसगढ़ की भोरम देव कंपनी की थी और बस का नंबर CG 09 JL 7181 था। हादसे के वक़्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस मिठौरी जंगल की टर्निंग पर टर्न करते समय बिजली के पोल से टकराई और सड़क पर पलट गयी। जिससे कई यात्रियों को चोटें आईं है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिसमे बस चालक भी शामिल है। सिंहपुर पुलिस और यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सिंहपुर थाना प्रभारी आर.पी. रावत के अनुसार, बस ओवरलोड थी और 50 से ज्यादा यात्री बस में सवार थे। इस घटना में 20 यात्री घायल हुए हैं और बस चालक की हालत गंभीर है।