शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र से एक ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत सामने आ रही है। जिसके मुताबिक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम एक व्यक्ति से के कहते से 59,900 रूपए निकाल लिए है। जाने पूरा मामला।
Shahdol News: बुढार थाना क्षेत्र से साइबर अपराध की एक नयी घटना सामने आ रही है। जिसके मुताबिक निलेश कुमार मिश्रा निवासी धनपुरी, जिला शहडोल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मोबाइल नंबर पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक लिंक भेजी गयी थी जिससे अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 59,900 रूपए निकाल लिए।
जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर सेल शहडोल में जाकर शिकायत की और पूरा मामला बताया। फिर पुलिस द्वारा मामले की कार्यवाही करते हुए जिस खाते में धोखाधड़ी से निकाले पैसे भेजे गए थे उसे फ्रीज कर दिया गया और पीड़ित के खाते में धोखाधड़ी से निकाली गई पूरी राशि वापस कर दी गयी।
पुलिस की यह त्वरित और सटीक कार्रवाई पीड़ित के लिए बड़ी राहत साबित हुई। शहडोल के पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतिक के निर्देश पर साइबर सेल ने यह एक सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस द्वारा लोगो से अपील की जा रही है कि वह किसी भी संदिग्ध लिंक या फोन कॉल से सतर्क रहें और बैंक से जुड़ी जानकारी साझा करने से बचें। साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है और किसी भी तरह की साइबर धोखाधड़ी की हो जाने पर तुरंत साइबर सेल या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाए।
साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि समय रहते सही कदम उठाए जाएं, तो नुकसान की भरपाई संभव है।