घटना ग्राम पंचायत बलौंडी के पूर्व टोला की है जहा चरवाहे अपनी गायो को चराने ले जा रहे थे। लेकिन अचानक से चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया था जिससे उसने शोर मचाया। आवाज़ सुनकर चरवाहे की पालतू गायों ने बाघ को दौड़ा दिया। पढ़े पूरी खबर निचे।
Shahdol News: शहडोल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर पता चलता है की जानवर अपने मालिक की सुरक्षा के लिए किसी से भी भीड़ सकते है। ग्राम पंचायत बलौंडी के पूर्व टोला के निवासी राम प्रताप यादव जब अपनी गायो को चराने के लिए लेकर जा रहे थे तब प्लांटेशन के पास उनके ऊपर एक बाघ ने हमला कर दिया। हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गए और जोर से शोर मचाने लगे। तब उसकी गायों ने चरवाहे को बचाने के लिए बाघ को दौड़ा दिया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ब्यौहारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र में लेकर गए।
यह है पूरा मामला:
चरवाहा राम प्रताप सुबह अपनी गायों को जंगल चराने ले जा रहा था, प्लांटेशन के पास पहुंचते ही बाघ ने कूदकर सर और कंधे पर हमला कर दिया। जिससे राम प्रताप गिर गया और चिल्लाने लगा। शोर सुनकर गाय दौड़ पड़ीं। गायों के दौड़ने से बाघ भाग गया और इस ऐसे चरवाहे की जान बची। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग ने चरवाहे को इलाज के लिए सिविल हास्पिटल ब्यौहारी में भर्ती करवाया।
भर्ती होने के बाद रामप्रताप ने बताया की अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर ना होने से सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में वन विभाग के एसडीओ आर एस धुर्वे ने बताया की घायल को 2 हजार रुपये मदद और इलाज के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल चरवाहे की हालत ठीक बताई जा रही है।