प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्पित द्विवेदी नामक एक युवक का यूपी से आये कुछ लोगो ने अपहरण कर लिया जिसके बाद वह लोग उसे प्रयागराज ले कर चले गए। पढ़े पूरा मामला।
Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से आए कुछ बदमाशों ने अर्पित द्विवेदी नामक युवक का बीच चौराहे पर कट्टे की नोक पर अपहरण कर उसे प्रयागराज ले गए। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस सक्रिय हुई और साइबर सेल की सहायता से पुलिस टीमों ने फ़ोन की लोकेशन ट्रैक करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शंकरगढ़ से बंधक युवक को छुड़ाया और मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बरकछ निवासी 21 वर्षीय अर्पित द्विवेदी अपने मित्र सुभाष तिवारी के साथ बाइक पर परिचित के जन्मदिन समारोह में जा रहे थे। जिसके बाद बरकछ तिराहे के पास एक ब्रेजा कार ने उन्हें रोका, जिसमें सवार 5 युवकों में से एक ने कट्टा निकालकर अर्पित को बाइक से उतारकर जबरन कार में बैठा लिया और उसे प्रयागराज ले गए।
घटना के बाद सुभाष ने अर्पित के परिवार वालो को घटना की जानकारी दी। अपहरण की बात सुनकर परिजन घबरा गए और तुरंत ब्यौहारी थाना में सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी अरुण पांडे ने साइबर सेल की मदद से अर्पित के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। लोकेशन ट्रैक करने पर पुलिस शंकरगढ़, प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्होंने गैरेज में बंधक अर्पित को छुड़ाया और आरोपी शुभम मिश्रा को गिरफ्तार किया।
शुभम से पूछताछ में पता चला की अर्पित पहले प्रयागराज में रहकर काम करता था जहा उसने आरोपियों से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। पैसा वापस न करने पर आरोपियों ने उसे ब्यौहारी से उठाकर यह घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों ने अर्पित को धमकाकर उसके मोबाइल से 49 हजार रुपये ट्रांसफर भी करवा लिए थे।