कोतवाली थाना क्षेत्र के घरौला मोहल्ले में एक अजीब घटना घटी जिसने लोगो के मन में डर भर दिया है। जानकारी के मुताबिक तीन अज्ञात व्यक्ति एक मकान के सामने तंत्र विद्या करते हुए देखे गए। पढ़े पूरी खबर।
Shahdol News: कोतवाली थाना क्षेत्र के घरौला मोहल्ले में सुबह करीब 4 बजे एक महिला ने मुख्य द्वार खोला, तो उसने देखा कि तीन अनजान लोग जमीन पर बैठे रहस्यमयी क्रियाएं कर रहे थे। जिससे महिला घबराई और तुरंत अंदर जाकर परिवार को जगाया। लेकिन परिवार के सदस्य जब तब बाहर आए, वह तीनों व्यक्ति अपना सामान समेटकर भाग खड़े निकले।
जिसके बाद पड़ोसियों को भी इस घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद लोगों ने उन तीनो की तलाश शुरू की, जो लगभग दो घंटे तक चली।
काफी ढूढ़ने के बाद, सुबह लगभग 6 बजे तीनों व्यक्ति मोहनराम तालाब के पास बैठे मिले। लोगों ने उन्हें पकड़ पूछताछ शुरू की और उनके पास मौजूद थैले को दिखाने को कहा।
जैसे ही उन्होंने थैले से सामान बाहर निकाला, वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। थैले में तंत्र विद्या से जुड़ी सामग्रियां थीं, जिनमें काले मोती, सिंदूर, मांस के टुकड़े, नारियल, और तीन जीवित मुर्गियां शामिल थीं, जिसमें एक काली मुर्गी भी थी। इस सामग्री को देखकर लोगों को शक हुआ कि ये लोग किसी बुरी मंशा से वहां तंत्र क्रियाएं कर रहे थे। हालांकि, पकड़े गए तीनों व्यक्तियों ने इस बात से इनकार किया और कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी।
डीजे की तेज आवाज ने ली बच्चे की जान, जानें भोपाल की दर्दनाक घटना