कलेक्ट्रेट में काफी दिनों से खड़े लावारिस वाहनों पर प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए उन्हें जब्त करने की कार्यवाही की है। पुलिस की मौजूदगी में वाहनों को कोतवाली परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है।
Shahdol News: कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट ने खड़े लावारिस वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए है। इन निर्देशों के तहत तहसीलदार एवं पुलिस ने 6 वाहनों को क्रेन से उठाकर कोतवाली परिसर में खड़ा कर दिया है। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बहुत से लोग अपने वाहन को कलेेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कर देते है। जो बहुत दिन तक लावारिश खड़े रहते थे। ऐसे वाहनों में कोई अवैध कार्य या कोई हानि होने की आशंका की वजह से प्रशासन ने वाहन को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रशासन के इस कदम को जनता ने सराहा है एवं हाइवे और मुख्य सडक़ों के किनारे पर खड़े वाहनों को भी हटाने की मांग उठ रही है।