शहडोल जिले में मोनू सिंह नामक व्यक्ति के घर में पिकअप के नीचे दबने से बाहरी युवक की मौत हो गई। यह घटना ब्यौहारी थाना के गोदावल मार्ग पर शाम के समय घटित हुई है। पढ़े पूरी खबर निचे।
Shahdol News: ब्यौहारी थाना क्षेत्र में शाम के वक़्त पिकअप के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
यह है मामला:
प्राप्त खबर के मुताबिक मोनू सिंह के घर में पिकअप खड़ी थी। और वह आपने परिवार के साथ भंडारे का प्रसाद लेने मंदिर गया हुए था। तभी घर के गेट के अंदर से गाड़ी स्टार्ट होने और अज्ञात युवक के चिल्लाने की आवाज आई। जिसके बाद मोहल्ले में लोग गेट की तरफ दौड़े और देखा की दो युवक गेट कूदकर भाग रहे हैं और एक युवक गाड़ी के नीचे दबा हुआ था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक की जानकारी निकली। मृतक युवक का नाम प्रवीण लोनी पिता पप्पू लोनी अमर 25 निवासी उमर खोही के रूप हुई है।
पुलिस चोरी के एंगल में भी कर रही जांच:
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया की मोनू सिंह का परिवार जब घर पर नहीं था तब चोरी की नियत से तीन युवक घर में घुसे होंगे। इसी दौरान कुछ गड़बड़ी होने से एक युवक गाड़ी के नीचे फंस गया और दो युवक भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मर्ग कायम किया है और घर के मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ की।