More
    spot_img
    होमBizarreबुखार में तड़पती रही बच्ची, डॉक्टर-नर्स करते रहे गपशप, वीडियो वायरल

    बुखार में तड़पती रही बच्ची, डॉक्टर-नर्स करते रहे गपशप, वीडियो वायरल

    एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वायरल वीडियो ने फिरोजाबाद के एक अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की गंभीर अनदेखी को उजागर किया है।

    बीमार बच्ची को छोड स्टाफ लगा रहा निजी बातो में

    वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परेशान पिता अपनी बुखार से तपती बेटी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टर्स और नर्सें इलाज की जगह आपसी बातचीत में मग्न थीं। बच्ची उल्टी करते हुए तड़पती रही, मगर मदद के नाम पर कोई हाथ आगे नहीं बढ़ा।

    परिजनों के रिकॉर्डिंग करने पर मिली धमकी

    परिवार द्वारा अस्पताल की लापरवाही को कैमरे में कैद करने की कोशिश की गई, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने उल्टे गुस्सा दिखाते हुए वीडियो बंद करने को कहा। नर्स ने रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति को धमकाने की भी कोशिश की।

    भाजपा पार्षद जुआ खेलते गिरफ्तार, जुआ सरगना हुआ फरार

    यह वीडियो एक्स प्लॅटफॉम पर एक यूज़र @dbabuadvocate ने साझा किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को टैग कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि बच्ची लगातार एक घंटे तक उल्टी करती रही, लेकिन उसे प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया गया।

    स्टाफ और पिता के बीच गर्म बहस, जिम्मेदार कौन?

    रिकॉर्डिंग में पिता का गुस्सा साफ नजर आता है, जो मेडिकल स्टाफ की बेरुखी पर भड़के हुए हैं। वह यह कहते सुनाई देते हैं कि “मैं तुम्हारे मुकाबले ज्यादा शिक्षित हूं और जिम्मेदार भी।” इस पर नर्स अपने अपमान की शिकायत करने लगती है, लेकिन वीडियो में कई अन्य लोग भी पिता के पक्ष में बोलते दिखते हैं।

    जिम्मेदारी से भागता नजर आया अस्पताल प्रशासन

    वीडियो में अस्पताल के माहौल से साफ जाहिर होता है कि वहां मौजूद स्टाफ अपने दायित्वों से मुंह मोड़ रहा था। बीमार बच्ची की हालत गंभीर थी, लेकिन इलाज की कोई कोशिश नहीं की गई। बाकी मरीजों के परिजन भी स्टाफ की इसी आदत की पुष्टि करते नजर आए।

    इंदौर बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद भी कोई जिम्मेदार नहीं, सभी हुए रिहा

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार Bhagya Vidhata के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे