देवास नगर निगम की टीम ने गुरुवार को एमजी रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसमे निगम की टीम ने दुकानों के सामने नाले पर किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा और नाले की सफाई करवाई। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी जताया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एमजी रोड पर कई दुकानदारों ने नाले के ऊपर ओटले बना रखे थे, जिससे नाला अक्सर जाम होता रहता था। जाम के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता था और इससे राहगीरों को परेशानी होती थी। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने इस समस्या का समाधान करने के लिए नाले पर बने इन अतिक्रमणों को हटाया।
लेकिन निगम की इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने ओटले तोड़ने का विरोध किया। उनका कहना था कि उन्हें नाला साफ करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन निगम को लिखित में देना चाहिए कि टूटे हुए हिस्से को दोबारा कौन बनाएगा।