मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति संचालनालय और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से “उस्ताद रजब अली-अमानत अली खां” समारोह का विशेष आयोजन प्रतिदिन शाम 7:00 बजे शुरू होगा। 8 जनवरी को शासकीय संगीत महाविद्यालय, उज्जैन के छात्रों का गायन, डॉ. आभा चौरसिया और डॉ. विभा चौरसिया (इंदौर) का गायन, तथा पंडित विकास महाराज (वाराणसी) का सरोद वादन होगा।
09 जनवरी को शासकीय संगीत महाविद्यालय, इंदौर के छात्रों का वादन, उस्ताद अब्दुल माजिद खां (ग्वालियर) का सारंगी वादन और सिद्धार्थ बेलमन्यु (कर्नाटक) का गायन प्रस्तुत किया जाएगा।
देवास प्रशासन द्वारा सभी कला प्रेमियों को इस सांस्कृतिक आयोजन में आमंत्रित किया गया है।