देवास के शालिनी रोड पर स्थित नगर निगम के अनुबंधित पुराने मार्केट की दीवार रविवार को अचानक गिर गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त दुकानों का मलबा हटाया।
दुकानदारों के अनुसार, इस पुराने मार्केट में करीब 20 दुकानें अनुबंध पर संचालित हो रही थीं। रविवार को अवकाश होने के कारण केवल एक चाय की दुकान खुली थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दीवार गिरने की वजह से तीन दुकाने क्षतिग्रस्त हो गयी है।
नगर निगम इंजीनियर जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि यह मार्केट काफी पुराना है और इसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है। जल्द ही इस स्थान पर नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए निविदा निकाली जाएगी। नगर निगम ने क्षतिग्रस्त भाग को हटाकर इलाके को सुरक्षित कर दिया है।