कमता गांव में रात नशे में आये लड़के को पिता की डाट इतनी बेकार लगी की उसने फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता ने उसे उसकी पत्नी और बच्चे के लिए फटकार लगाई थी। पर युवक ने गलत कदम उठा लिया।
Shahdol News: शहडोल ज़िले के कमता गांव दोस्तों के साथ पार्टी करके शराब के नशे में पुत्र घर लौटा तो पिता ने डांट दिया। डांट से नाराज होकर पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक़्त पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। बेटा दूसरे कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। अगली सुबह जब घर वालो ने देखा तो शव फंदे पर लटक रहा था।
यह है मामला:
पुलिस के मुताबिक विंध्यवासिनी यादव पुत्र रामा यादव रात घर नशे की स्थिति में घर आया था। पिता ने डांट कर समझाया और कहा की तुम्हारे पत्नी-बच्चे घर में तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं,और तुम नशे में घर आ रहे हो। इतनी रात तुम कहां थे। पिता के यह कहने पर नाराज होकर युवक ने फांसी लगा ली।
अगली सुबह बच्चों ने उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने से मृतक की पत्नी और पिता ने दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की। कोई जवाब न मिलने पर स्वजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर शव लटका मिला।
पुलिस कर रही जांच:
पुलिस में मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक शराब के नशे में देर रात घर पहुंचा था। इस बात को पर उसके पिता ने उसे डांट लगाई जिससे नाराज़ होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले पर मर्ग कायम कर जांच चालु है।
Shahdol News: शिक्षक के छात्रा को थप्पड़ मरने पर पिता ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत