शहडोल से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। खबरों के मुताबिक शासकीय स्कूल में पढ़ रही चौथी कक्षा की छात्रा को शिक्षक ने थप्पड़ मारा जिसके बाद छात्रा के पिता ने थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
Shahdol News: शहडोल जिले के ग्राम जमोडी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक छात्रा को शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने की एक खबर सामने आयी है। खबर के मुताबिक चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारा गया जिसकी खबर छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को दी। जिसके बाद छात्रा के पिता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम जमोडी की रहने वाली चौथी कक्षा में पड़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी। छात्रा बिना शिक्षक को बताए कक्षा से बाहर चली गई और जब वह वापस कक्षा में आई तो इस बात से नाराज़ शिक्षक रामरसीले पनिका ने छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है।
छात्रा के पिता ने पुलिस के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी शिकायत दर्ज़ करवाई थी। जिसके बाद मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी भी छात्रा के पास पहुंचे और मामले को समझा।
फिलहाल में शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। छात्रा के अनुसार उसका पेट खराब था इसलिए वह जल्दबाजी में कक्षा से बाहर चली गई थी और वापस कक्षा में आने पर शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया।