मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले में स्थित बिचारपुर गांव जो की ‘मिनी ब्राज़ील’ के नाम से भी जाना जाता है वहा पर स्थित एक सरकारी छात्रावास में रात में शराब के नशे में छात्रों के बीच आपस में जमकर लड़ाई हुई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया।
Shahdol: विचारपुर स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास से लड़ाई का एक मामला सामने आया है। इस छात्रावास में कुछ लड़को ने शराब के नशे में जमकर लड़ाई की और लात घुसे चलाये। जिसके बाद वहा रह रहे अन्य छात्रों द्वारा इस बात की सुचना पुलिस को दी।
शहडोल की लेटेस्ट खबरों के लिए अभी यहाँ क्लिक कर WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे!
जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस रात में मौके पर पहुंच गई और डांट एवं समझाइस देकर मामले को शांत कराया। लेकिन इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है की छात्रवास में वार्डन की नियुक्ति होते हुए भी छात्र छात्रवास में शराब लेकर कैसे पहुंचे।
अन्य छात्र पढाई को लेकर चिंतित:
शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में बहार से आये छात्र भी रहते हैं और पढाई करते हैं। लेकिन छात्रवास के कुछ छात्रों को शराब पिने की आदत लग गयी। जिसके बाद जो छात्र पढ़ने लिखने वाले हैं, वह हॉस्टल में हुई घटना से चिंतित है और अपनी सुरक्षा व पढ़ाई को लेकर परेशान है।
अन्य सूत्रों के अनुसार अधिकारियो को इस बाद की जानकारी है लेकिन फिर भी वह इस प्रकार की हरकतों पर रोक लगाने की ओर ध्यान नही दे रहे हैं।
Shahdol News: बेटे को दुष्कर्म का आरोपी बता ठग ने ट्रांसफर करवाए 30 हज़ार रूपए, पढ़े पूरा मामला