बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण सरफा डैम के 7 पिलर टूट गए थे। यह डैम शहडोल जिले में पानी की सप्लाई के मुख्य साधनो में से एक है। पिलर बहने की वजह से डैम का पानी तेजी से कम हो रहा है। पढ़े पूरी खबर।
Shahdol News: पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से मध्य प्रदेश में काफी नुक्सान हुआ था। इसी वजह से शहडोल को पानी पहुंचाने वाले सरफा डैम के स्ट्रक्चर को काफी भारी नुक्सान हुआ था। बारिश में सरफा डैम के 7 पिलर बह गए थे जिससे डैम की पानी रोकने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। इस कारण डैम का पानी बहुत तेज़ी से खत्म हो रहा है और डैम में मौजूद गन्दगी भी दिखने लगी है।
शहडोल की लेटेस्ट खबरों के लिए अभी यहाँ क्लिक कर WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे!
फिलहाल डैम के बिगड़ते हालात को देखने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अभी डैम में पानी न्यूनतम स्तर से भी निचे आ चुका है।
Shahdol News : सरफा डैम के सात पिलर बाढ़ में बहे, जिससे हो रही जलापूर्ति में समस्या