More
    spot_img

    बंदर के कूदने से गिरा बिजली का खंभा, पढ़िए पूरी खबर

    धनपुरी में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक जर्जर बिजली का खंभा बंदर के कूदने के कारण तारों समेत सड़क पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि खम्बे के निचे कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    घटना का विवरण:

    शहर के वार्ड नंबर 22, बड़ी मस्जिद रोड पर शाम को अचानक एक सीमेंट का खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही एक बंदर खंभे पर कूदा और छलांग लगाई, तभी खंभा नीचे से टूट गया। खंभे के साथ करंट से भरे तार भी सड़क पर गिर गए।

    वहा रहने वाले निवासियों ने बताया कि यह खंभा काफी समय से जर्जर हो चुका था। क्षेत्रवासियों और कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर ने कई बार बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन इस बारे में कोई ध्यान नहीं दिया गया।

    घटना के कुछ सेकंड पहले ही तीन लोग वहां से गुजरे थे। यदि यह घटना कुछ सेकंड पहले घट जाती, तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। खंभा गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए।

    घटना के बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और तारों को हटाने का काम शुरू किया। लेकिन, खंभा गिरने की वजह से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से अपील की है कि क्षेत्र के सभी जर्जर खंभों को तुरंत बदला जाए।

    शहडोल की लेटेस्ट खबरे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे