More
    spot_img

    Shahdol News: घर में चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मार सामान किया जब्त

    ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा में पुलिस ने घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए पटाखा निर्माण सामग्री जब्त कर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पढ़े पूरी खबर निचे।

    Shahdol News: शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा में पुलिस की सजगता से ज़िले में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही में लगभग दो लाख पचास हजार रुपये के निर्मित एवं निर्माणाधीन पटाखे जब्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने फैयाज, फरीद और जहीर नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    यह है मामला:

    पुलिस को सुचना मिली थी की ब्यौहारी के वार्ड नंबर 9 न्यू बरौंधा में फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू, और जहीर अहमद उर्फ संजू नामक व्यक्ति अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे बना रहे है। जानकारी मिलने के बाद ब्यौहारी थाना प्रभारी ने अधिकारियों के निर्देश पर घरों में छापा मार कार्रवाई की। छापे में पटाखा बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा विस्फोटक, रैपर, सुतली, गोंद, बत्ती, व्हाइट टाप टाईगर पटाखा, छोटे एवं बडे़ सुतली बम, पब्जी पटाखा, जोकर पटाखा सहित लगभग 2 लाख 50 हज़ार की सामग्री जब्त की गयी है।

    Shahdol News: कलेक्ट्रेट में खड़े लावारिस वाहन हुए जब्त, जाने पूरा मामला

    प्राप्त जानकरी के मुताबिक तीनो आरोपी अपने-अपने मकान में पटाखो का निर्माण करते थे। जिसके बाद सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर कार्रवाई की गयी। इनके विरुद्ध बीएऩएस की धारा 288 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9 (ख) दर्ज़ कर कार्यवाही की जा रही है।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे