More
    spot_img

    Shahdol News: कर्ज चुकाने के लिए खुद का अपहरण कर घरवालों से मांगे पैसे, पुलिस ने पकड़ा

    क़र्ज़ से परेशान हुए एक युवक ने खुद के अपहरण का प्लान बना घर वालो को भेजी खून से लथपथ फोटो। घर वाले पहुंचे थाने। जानिए पूरा मामला निचे।

    Shahdol News: कोतवाली थाना क्षेत्र कल्याणपुर से एक अजीब मामला सामने आ रहा है, जिसमे 20 वर्षीय अयान खान पिता अशद खान ने ज्यादा क़र्ज़ बढ़ जाने की वजह से अपने अपहरण की साज़िश रची। अयान ने घर वालो को डराने के लिए अपनी खून से लथपथ फोटो भी भेजी, जिससे डरकर घरवाले पुलिस थाने पहुंच गए। और जब पुलिस ने जांच की तो पता चला की अयान ने कर्ज के पैसे लौटाने के लिए अपने अपहरण की साज़िश रची ताकि घर वालो से मिलने वाले पैसो से वह क़र्ज़ लौटा सके।

    यह है मामला:

    कल्याणपुर निवासी अयान खान गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था। घर से निकलने के कुछ देर बाद ही अयान के नंबर से उसके परिजनों के मोबाइल पर उसकी खून से लथपथ कुछ फोटो पहुंची। जिससे घर वाले काफी डर गए और अयान को फ़ोन किया। लेकिन जब बेटे ने फ़ोन नहीं उठाया तो वह और डर गए। जिसके कुछ समय बाद लड़के के नम्बर से घरवालों को मैसेज आया की वह रायपुर से बोल रहा है और उसने अयान का अपहरण कर लिया है। अयान को वापस छोड़ने के लिए तुरंत 30 हजार रुपए अयान के नम्बर पर ट्रांसफर करने को कहा नहीं तो उसे मारने की धमकी दी।

    बेटे की खून में फोटो देख और अनजान वॉइस मैसेज से परिजन डर गए और सीधा कोतवाली पहुंचे। जहां पूरा मामला पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने युवक की खून वाली फोटो देख अपहरण का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की।

    कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अयान के रिश्तेदारों और दोस्तों से सम्पर्क तो पता चला कि उक्त फोटो और मैसेज उनके पास भी आये है। दोस्तों से पूछताछ में पुलिस को युवक की एक महिला मित्र के बारे में पता चला जो की शहडोल में ही रहती है। जिसके बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अयान आज रात उससे मिलने वाला है।

    युवती की बातो से पुलिस को समझ आ गया कि युवक का अपहरण नहीं बल्कि युवक द्वारा पैसे ऐंठने की साजिश है। जिसके बाद पुलिस ने रात्रि लगभग 1 बजे अयान की पकड़ा जब वह अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था। पकडे जाने के बाद झूठे अपहरण की साजिश का खुलासा हुआ। और जांच में यह भी पता चला की फोटो में नजर आ रहा खून असली नहीं बल्कि लाल रंग था।

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे