ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक 48 वर्षीया महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृत्य महिला उसके पुत्र की मृत्यु के बाद से ही गहरे महिला सदमे में थी, जिसके बाद उसने पेड़ पर रस्सी डाल कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
Shahdol News: शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राप्त खबर के मुताबिक 48 वर्षीया मुन्नी कोल पत्नी छोटे लाल कोल निवासी बगदरी ने अपने बेटे की मौत के सदमे में आकर आत्महत्या कर ली। जब महिला काफी समय तक घर नहीं वापस आई तो परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की और आसपास ढूढ़ने पर घर के पास एक आम के पेड़ पर मुन्नी का शव फंदे पर लटका मिला।
शव मिलने के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुन्नी कौल का 17 वर्षीय पुत्र राजस्थान में मजदूरी करता था, जहां किसी कंपनी में काम के वक़्त हुए एक्सीडेंट में उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से ही महिला सदमे में थी। स्थानीय लोग यह भी बताते है की महिला अक्सर पुत्र की याद में रोती रहती थी। पति और परिवार के समझाने के बाद भी वह गहरे दुःख में थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Shahdol News: बेटे ने पिता को मुखागिनी देने के लिए माँ से मांगे पैसे, जानिए पूरा मामला