ब्यौहारी थाना क्षेत्र के विधायक निवास के पास से 2 लड़किया हुई थी लापता। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से पकडे गए आरोपी। मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे थे और डरा धमकाकर लड़कियों को ले जा रहे थे। पढ़े पूरी खबर निचे।
Shahdol News: शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े विधायक निवास के पास से बाजार गयी 2 सहेलियों के गुम हो जाने पर हड़कम मच गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से कुछ घंटे के अंदर ही दोनों किशोरियों को ढूढ़ आरोपी की दबोचा गया।
यह है मामला:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यौहारी थाना क्षेत्र में से लगभग 16 वर्ष की दो लड़किया बाजार सामान लेने गयी थी। तभी 2 मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति पहुंचे और दोनों ने लड़कियों को डराकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और फरार हो गए। लड़किया जब घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने उन्हें ढूढ़ना शुरू किया लेकिन कई घंटे होने के बाद भी किशोरियों से परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद लड़कियों के परिजनों ने एक दूसरे के घर में भी संपर्क किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को दो मोटरसाइकिल में 2 लड़कियों को शहडोल की ओर ले जाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने जयसिंहनगर थाना के मेन रोड से संदीप साकेत एवं अमन साकेत नाम के दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार किया और लड़कियों के बयान दर्ज़ करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वह दोनों लड़कियों को डराकर शहडोल की ओर ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने रास्ते में उन्हें पकड़ लिया। और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Shahdol News: लाइट ठीक करने पहुंचे कर्मचारियों से गाली-गलौज, पुलिस में दर्ज़ हुआ मामला