बुधवार, अक्टूबर 9, 2024
होमMadhya PradeshShahdol Latest News in Hindi | शहडोल के लेटेस्ट समाचार और अपडेटShahdol News: बिना पूछे मोटरसाइकिल ले जाने पर वाहन मालिक ने मारा...

Shahdol News: बिना पूछे मोटरसाइकिल ले जाने पर वाहन मालिक ने मारा पत्थर, मौके पर मौत

शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक युवक को बिना पूछे किसी और की गाडी ले जाना भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने बाइक ले जाने वाले व्यक्ति का इंतज़ार कर उसको पत्थर मारा, जिससे युवक को मौत हो गयी। पढ़े पूरा मामला निचे।

Shahdol News: बिना पूछे किसी और की मोटरसाइकिल उपयोग करना शहडोल के एक युवक को भारी पड़ गया। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के विजय उर्फ बीजू चतुर्वेदी नामक व्यक्ति जब सब्जी लेकर वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल अपने स्थान पर नहीं खड़ी थी। बाइक मौके पर ना खड़ी देख बीजू चतुर्वेदी परेशान हो गया और पता लगाने लगा कि उसकी गाडी कौन लेकर चला गया। फिर उसे किसी के द्वारा पता चला की उसके गांव का रहने वाला रमेश कोल ही बिना बताए उसकी गाडी लेकर घूमने चला गया है।

जिससे नाराज़ होकर बीजू चतुर्वेदी रमेश की तलाश में लग गया। कुछ समय बाद जब रमेश कोल विजय की गाडी लेकर वापस आ रहा था तब विजय ने उसे देखा और गुस्से में रास्ते से पत्थर उठाकर रमेश पर चलती बाइक पर ही मार दिया। पत्थर रमेश के सीने में जाकर लगा जिससे मौके पर ही रमेश कोल की मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Shahdol News: चंद घंटों में पुलिस ने पकडे अपहरणकर्ता, 2 लड़कियों का हुआ था अपहरण

हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

यह खबरें भी पढ़ें

लोकल खबरे