शहडोल जिला चिकित्सालय में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद पुलिस जांच में लग गयी है।
Shahdol News: शहडोल जिला चिकित्सालय से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक फीमेल मेडिकल वार्ड के टॉयलेट से एक नवजात का शव मिला है जिसकी जानकारी अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस को दी गई। पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में ले कर नवजात की पहचान का काम शुरू कर मर्ग कायम किया।
यह है मामला:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फीमेल मेडिकल वार्ड में प्रसाधन के लिए कोई महिला गयी तो उसे एक नवजात का शव वहां पड़ा हुआ दिखा। जिसके बाद इस घटना की जानकारी अस्पताल कर्मियों को दी गई। जिन्होंने यह जानकारी अस्पताल परिसर में पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद पुलिसवालो तक पहुंचाई। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर उसका बिसरा पिजर्व कराया। और कागजी कार्रवाई कर शव को दफना दिया गया। पुलिस के मुताबिक शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की वह एक-दो दिन पुराना हो।
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है की प्रसूति वार्ड से शव यहाँ फेका गया है या फिर बाहर से लाया गया है। पुलिस द्वारा सभी बातो को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। पहले भी ऐसे मामले अस्पताल परिसर के आसपास सामने आ चुके हैं। जिनमे से कई मामलो की जांच समय के साथ दब गयी है।
Shahdol News: मवेशियों को जंगल ले जा रही बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत