मवेशियों को जंगल ले जा रही विजयसोता गांव की बुज़ुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी उस समय वह दुर्घटना का शिकार हो गई।
Shahdol News: शहडोल जिले के विजयसोता गांव की रहने वाली 65 वर्षीय बेलबाई जायसवाल नामक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। महिला अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर जा रही थी, तभी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मालगाड़ी के पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, और स्टेशन मास्टर ने पपौंध थाने में सूचित किया।
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद महिला के शव को अस्पताल पीएम के लिए भेज महिला की पहचान करवाने में जुट गई। जिसके कुछ समय बाद महिला की पहचान हुई और पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।
Shahdol News: अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की कार्यवाही, एक ट्रैक्टर जब्त