मेढ़की गांव में रात को पुलिस अधिकारी के बेटो और उनके साथियो ने किसान परिवार पर शराब के नशे में हमला किया।घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़े पूरी खबर निचे।
शहडोल: ग्राम मेढ़की में पुलिस अधिकारी के दो पुत्रों ने अपने साथी के साथ देर रात किसान शहबाज खान पिता लल्लन खान के घर पर हमला किया और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। प्राप्त सुचना के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में थे। आरोपियों ने जिस कार में वारदात को अंजाम दिया, उसका एक वीडियो मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में शराब की बॉटल दिखाई दे रही है। आरोपियों के पिता महेन्द्र सिंह वर्तमान में सतना जिला में CSP हैं, एवं पूर्व में वह बुढ़ार के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं।
मेढ़की गाँव निवासी शहबाज खान पिता लल्लन खान ने परिजन सहित थाने में शिकायत की थी कि वतन प्रताप सिंह, मोनू सिंह उर्फ़ बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पिता महेन्द्र सिंह अपने साथी गोलू बर्मन निवासी शहडोल रात डेढ़ बजे घर पर आए और दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद पीड़ित और उसकी पत्नी जागे और दरवाज़ा खोला। फिर जैसे ही पीड़ित बाहर आया तो उक्त आरोपियों ने पैसे लेनदेन की बात कहते हुए गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित की पत्नी और पिता के बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट व झूमा झटकी की गयी।
घटना के बाद पीड़ितों द्वारा पाली थाना क्षेत्र में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी के पुत्रों समेत तीन लोगों के खिलाफ BNS की धारा 296,115,(2),(3),(5) के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।