खड़े ट्रको से डीजल चुराने वाले गिरोह के कुछ लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीजल चोरी करने के लिए उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। पढ़े पूरी खबर निचे।
शहडोल: बुढ़ार थाना पुलिस ने ट्रको से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी में उपयोग की गयी कार और कुछ रूपए मिले है। पुलिस के पास प्रिंस यादव पिता जितेंद्र यादव, निवासी बुढ़ार, ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका ट्रेलर से 1 और 2 सितंबर की रात को मारुति नंदन पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगो ने मारुति स्विफ्ट कार से आकर ट्रेलर की डीजल टंकी का ताला तोड़ लगभग 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया। डीज़ल की कीमत लगभग 20 हज़ार रुपये बताई जा रही है।
शिकायत मिलने के बाद बुढ़ार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में उपयोग हुई कार और उसके मालिक का पता लगाया। जिसके बाद पुलिस ने कार और उसके मालिक लखन उर्फ सचिन साहू पिता संतोष साहू, निवासी जमुई, को पकड़ पूछताछ की। लखन ने बताया कि पप्पू लोनी, अर्जुन लोनी, निवासी सेमरा और अन्य दो लोगो ने उसकी कार किराए पर लेकर इस घटना को अंजाम दिया था।
यह हुआ बरामद
पूछताछ के बाद पता चला कि चोरी के लिए जिस वाहन का उपयोग किया गया था उसका मालिक सचिन साहू है। पुलिस ने आरोपी सचिन साहू के कब्जे से घटना में उपयोग हुई स्विफ्ट कार, कीमत तीन लाख रुपये और गाड़ी का किराया दो हजार रुपये बरामद किये है। डीजल चोरी के मामले में अर्जुन लोनी, पप्पू लोनी और उनके दो और साथी फरार हैं।