More
    spot_img

    Shahdol News : बाघ ने किया तीन लोगों पर हमला, ग्रामीणों में दहशत

    Shahdol News: मध्य प्रदेश के जैतपुर और गोहपारू वन क्षेत्रों में बाघ का आतंक लगातार बढ़ रहा है। एक दिन में बाघ के हमलों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए पूरा मामला।

    रविवार सुबह शौच के लिए जंगल गए एक वृद्ध पर अचानक से बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें शहडोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनके पहले शनिवार शाम को मवेशी चरा रही महिला भी हमले का शिकार हुई थी, जबकि भागा गांव में खेत से लौटते युवक पर बाघ ने तीसरी बार हमला किया।

    ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को जब महिला पर हमला हुआ, तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले में सूचना दी लेकिन वन विभाग ने इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, जिससे रविवार को भी घटना घटित हो गई। ग्रामीणों का मानना है की यदि समय रहते बाघ पर निगरानी रखी जाती और गांव में चेतावनी दी जाती, तो शायद और घटनाये टाली जा सकती थी। गोहपारू वन क्षेत्र में कुछ दिनों से दो बाघों की सक्रियता देखी गई है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली घटना लफदा बीट क्षेत्र में हुई, जहां मवेशी चरा रही महिला पर बाघ ने हमला किया।दूसरी घटना गोहपारू के भागा गांव में खेत से घर लौटते समय हुई, जब एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया। और  तीसरी घटना जैतपुर वन क्षेत्र के महरौड़ी जंगल में हुई, जब धरम सिंह नामक व्यक्ति शौच के लिए जंगल गए थे तब बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

    जिसके बाद लोग वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे, तब तक बाघ वहां से भाग चुका था। फिर लोगो ने घायल वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जैतपुर के रेंजर राहुल सिकरवार ने अनुसार इस इलाके में बाघ का मूवमेंट सक्रिय है। वन विभाग की टीमों को जंगल और आसपास के क्षेत्रों में चेतावनी देने के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि शाम होते ही जंगल की ओर न जाएं, क्योंकि जंगल में बाघ, भालू और तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

    Shivpuri News: बस स्टैंड पर चाकू की नोक पर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

    हमारे 'आप भी बने पत्रकार' अभियान से जुड़ें और आज ही नागरिक पत्रकार बनें! अपनी कहानियाँ और विचार भग्यविधाता के साथ साझा करें और अपनी खबरें हमारी पत्रिका और ऑनलाइन वेबसाइट में प्रकाशित होते देखें। आपकी खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!

    RELATED ARTICLES

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    WhatsApp पर जुड़े

    ताज़ा और एक्सक्लूसिव हॉट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल हों!

    यह खबरें भी पढ़ें

    लोकल खबरे