Dewas News: देवास जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने जानकारी दी कि “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” के तहत शासकीय महाविद्यालय बागली में परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के 68 विद्यार्थियों के निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों को यातायात संकेतों और नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, इसके महत्व और इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुरक्षित यातायात के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य किया। महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभागीय स्टाफ, महाविद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।