शहडोल से गुज़रती सोन नदी में अवैध रेत उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने सोन नदी से रेत निकालने वाले एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पढ़े पूरी खबर निचे।
Shahdol News: अभी कुछ समय पहले बच्चो के द्वारा नदी से माफियाओं के लिए रेत निकालने की खबर आयी थी। जिसके बाद खनिज व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और कुछ वाहनों को जब्त कर लिया।
Shahdol News: रेत के काले कारोबार में फसते बच्चे, रेत माफियाओं के बढ़ते कदम
बुढार पुलिस ने सोन नदी घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने उत्खनन की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश मिले। कार्यवाही करते हुए पुलिस जब मौके पर पहुंची तब मौके पर दो ट्रैक्टर मौजूद थे जिनमे अवैध रेत लोड कर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस की कार्यवाही देख एक ट्रैक्टर चालक अवैध रेत लेकर भाग निकला जबकि दूसरे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। दूसरा ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख ट्रॉली से रेत को जमीन पर अनलोड कर मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया।
जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर वाहन मालिक राजेंद्र चौधरी एवं अज्ञात चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर वाहन मालिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।